राजीव गांधी की 76 जयंती पर कुष्ठ कॉलोनी में किए फल वितरण
मिन्हाल हाशिम/ ऋषिकेश 20 अगस्त पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारत रतन संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 जयंती के उपलक्ष में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विशेष आमंत्रित सदस्य उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपाल जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कुष्ठ कॉलोनी भजनगढ मुनी की रेती पहुंच कर कुष्ठ कॉलोनी में फलों का वितरण किया व उन के साथ समय बिताया ।
राजीव गांधी जी का सपना था कि जिसकी पहुंच कहीं नहीं उसके पास आप पहुंचे उनके मार्गदर्शन पर चलकर हमने आज उनकी जयंती पर यह प्रतिज्ञा की है कि हम समाज के दबे कुचले लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा करेंगे इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव ने कहा कि राजीव जी ने देश को संचार क्रांति थी साथी देश के दबे कुछ लोग के लिए काम किया आज देश 21वीं सदी में जा रहा है यह राजीव जी की सोचे कि हम 21 वी सदी में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं जाटव ने कहा कि हमें आज है प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम देश व समाज के हित के कार्य करेंगे फल वितरण करने वालों में पूर्व सभासद महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुनील गोस्वामी जतिन जाटव विनय दुबे मंगल सिंह अशोक विश्वकर्मा लहरी गॉड रमेश राजभर अनिल प्रजापति फल वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया ।