ड्रोन करेगा राजा जी रिजर्व टाइगर पार्क की निगरानी
हरिद्वार /अशोक गिरीी – राजा जी रिजर्व टाइगर पार्क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अती संवेदनशील सीमाओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन के हवाले करने जा रहा प्रशासन।
पहले चरण में चार रेंज मोतीचूर चिल्ला कांसरो और हरिद्वार मैं ड्रोन से निगरानी करने के लिए 15 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे पार्क में होने वाली तस्करी पर रोक लगाई जा सके ड्रोन से निगरानी करने पर निश्चित ही पार्क पर शिकार और तस्करी व रोक लगेगी।