ऋषिकुल के युवाओं ने पौधारोपण किया
हरिद्वार।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऋषिकुल के युवाओं ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में नगर आयुक्त भी कार्यक्रम में पँहुचे। नगर आयुक्त ने युवाओं के इस पहल की प्रंशसा करते हुए कहा कि सभी को इस प्रकार का कार्य करने के लिए आगे आना होगा। वहीं युवाओं ने लगाये गए पौधों की रक्षा करने की शपथ भी इस दौरान ली शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर धर्मनगरी में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऋषिकुल कालोनी के युवाओं ने भी ऋषिकुल मैदान पर पौधरोपण का कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने पौधरोपण किया। साथ ही सभी युवाओं के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें केवल छाया ही नहीं देते वह वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा का संतुलन बनाने का काम भी करते हैं। उन्होंने युवाओं को कहा कि केवल पौधे लगाकर ही उनका कर्तव्य पूरा नहीं होता। बल्कि इन पौधों की रक्षा करना भी जरूरी है। ऐसा करने पर ही उनकी यह मेहनत सफल होगी। ऋषिकुल के युवाओं ने पौधों की देखरेख करने शपथ भी ली। इस दौरान योगेश पांडे, दीपक पांडे, लक्की शर्मा, विक्की शर्मा, अनुज गुप्ता, प्रकाश पांडे, रवि मिश्रा, रईस अहमद, नवीन पांडे, भुवनेश पांडे, राकेश शर्मा, पदम् प्रकाश सुवेदी, सचिन, आंनद भट्ट, योगेश जोशी, शशि कश्यप, राजेन्द्र भट्ट, आदि मौजूद रहे।