राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में शिक्षक संघ की शाखा इकाई का हुआ गठन

ऋषिकेश / राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र मैं आज शिक्षक संघ की शाखा इकाई का गठन किया गया।
इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु रमाशंकर विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष पद हेतु ललित मोहन जोशी , शाखा सचिव पद पर बद्री प्रसाद सती तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती ज्योति किरण लोहानी को चुना गया ।
नवनिर्वाचित कार्यकारणी को पूर्व शाखाध्यक्ष सुशील रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्याम सुन्दर रयाल, सूरज मणि, एस. पी. एस. लखेड़ा,विजय पाल सिंह, सुशील रावत , डॉ.सी.पी.घिल्डियाल, डॉ.संजय ध्यानी, इंदू नेगी, नीरजा कर्णवाल, सी. डी. डंगवाल, सुशील सैनी, हरेंद्र राणा, दिवाकर नैथानी, मौहम्मद मुद्दासिर, डा. आभा भट्ट, मोनिका रोतेला, रश्मि सजवान, रेखा बिष्ट, सरोज लोचन, शकुंतला नैथानी सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शिरकत की ।