फेसबुक लव और धोखाऔर प्रेमी फरार
हरिद्वार। पांच साल पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती बाद युवती को धोखे के सिवाय कुछ नहीं मिला। कुछ समय पहले कथित प्रेमी ने युवतीको अपने पास बुलाकर लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगा। युवती के बार—बार शादी के लिए तकाजा करने पर शादी न करने पर पुलिस ।की शरण लेने पर शादी तो की, लेकिन छह माह साथ रहने के बाद फिर एक बार उसको धोखा मिला और पति उसको छोड कर फरार हो गया। लम्बे समय तक शरीरिक शोषण करने के बाद युवती ने फिर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि टिहरी गढवाल की एक युवती ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि वर्ष 2015 में
उसकी फेसबुक पर मखनपुर भगवानपुर हरिद्वार निवासी रिफाकत नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने उसको शादी का झांसा देकर ज्वालापुर बुला लिया और दोनों लिवइन रिलेशन शिप में रहने लगे। युवती के बार-बार शादी का तकाजा करने पर युवक बहना बनाकर
टालता रहा। जिसकी शिकायत वर्ष 2019 में युवती ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर के जरिये पूरे घटना का उल्लेख करते हुए शिकायत की थी। मामला पुलिस तक पहुंचने पर कथित प्रेमी ने पुलिस की कार्यवाही से डर से युवती से शादी कर ली, दोनों छह माह तक साथ
रहे, लेकिन 22 फरवरी 20 को अचानक युवक पत्नी को छोड कर भाग गया। युवती रिफाकत की तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई सुराग न मिलने पर रिफाकत के घर पहुंच गयी। जहां पर रिफाकत के परिजनों ने उसको बहु के रूप में स्वीकार नहीं किया और उसके साथ मारपीट कर भगा दिया। पीडिता ने आशंका व्यक्त की हैं कि कही युवक साउदी अरब न भाग गया हो। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।