News

*मंत्रियों सहित विधानसभा कर्मियों और उनके परिजनों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज।*

देहरादून दिनांक17 अप्रैल 2021_
उत्तराखंड विधानसभा भवन, देहरादून में पांच दिवसीय कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण कैंप के दौरान विधानसभा के 361 कर्मीकों एवं उनके परिजनों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगायी।


उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा परिसर के अंदर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 45 साल से ऊपर आयु के विधानसभा कर्मियों एवं उनके परिजनों ने वैक्सीन की पहली डोज लगायी है।इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित विधायक मनोज रावत के परिजन व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के परिजनों ने भी विधानसभा परिसर के भीतर ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगायी है।


अग्रवाल ने कहा कि आयोजित कैंप के दौरान उन्होंने सभी विधायकों से सुविधानुसार विधानसभा परिसर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए अहवाहन किया था।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से बिना किसी डर के वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही है।