News

गीता भवन स्थित आयुर्वेद औषधि निर्माण शाला के सिडकुल स्थानांतरण एवं कर्मचारियों के वेतन को लेकर पांचवें दिन भी अनशन जारी।

ऋषिकेश दिनांक 19 मार्च 2021_
गीताभवन स्थित आयुर्वेद औषधि निर्माण शाला के सिडकुल स्थानांतरण व 3 माह से अधिक समय से फैक्ट्री में कार्यरत कार्मिकों के खाते में वेतन ना दिए जाने के विरोध स्वरूप पांचवें दिन आमरण अनशन लगातार चल रहा है। आमरण अनशन में बैठे लोक सेवी संत पीo निराला आचार्य जी का आज के दिन मेडिकल परीक्षण किया गया। आज उनके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखी गई।


आशुतोष शर्मा ने बताया कि आंदोलन को लगभग 2 माह से अधिक का समय हो गया है और इस बीच गीता भवन के प्रबंधक वर्ग ने इस आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए तथा कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा करने तक का प्रयास किया गया। माननीय हाई कोर्ट नैनीताल मैं रिट पिटिशन तक दायर की जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार कार्मिकों को सुनवाई हेतु नैनीताल बुलाया गया। जिस पर माननीय न्यायालय ने इन कार्मिकों का पक्ष सुनकर तुरंत वेतन दिए जाने की बात की साथ ही अन्य विवाद नियोक्ता और कर्मचारियों को आपसी सहमति के माध्यम से डीएलसी में निपटाने की बात की। इसके लिए माननीय हाईकोर्ट का सभी कार्मिकों ने आभार भी प्रकट किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत जोंक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल, मुरलीधर शर्मा, सुरेंद्र थापा, घनश्याम तिवारी, हेमंत कुमार नारायण, विजेंद्र भोला, प्रमोद मानवराय, कमल राय, राजेश पासवान, ललित पासवान, महेंद्र बहादुर पासवान, शंकर राय, रोहित राम, अजोर, राजेश पासवान आदि उपस्थित थे।