चौथे दिन भी लगातार जारी रहा फल एवं सब्जी विक्रेताओं का धरना / पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने दिया आंदोलन को समर्थन ।

ऋषिकेश दिनांक 16 मार्च 2021_
फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना वह आंदोलन चौथे दिन भी लगातार जारी रहा। आज के दिन भी कल से शुरू हुआ चिता पर लेकर आंदोलन अनवरत रूप से विरोध स्वरूप चला इसमें स्वयंसेवी के रूप में चिता पर लेटने वाले सब्जी विक्रेता विक्रेता भाई रामशरण रहेे।

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा की कोविड-19 से सारे गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो गई है, ऐसे में गरीब सब्जी का फल वालों के साथ उनको रोजगार ना करने देना उनको जीवित की मार देने के समान है। नगर निगम द्वारा कोविड-19 का बहाना करके एक तथाकथित धर्मशाला को बेचने की साजिश उसके पीछे दिखाई देती है। जिसका कि हम सभी लोग विरोध करते हैंैंैंै।
नगर निगम ऋषिकेश के पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को अपना समर्थन देने की घोषणा की है और कहां कि वे सदैव उनके साथ हैंं।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा फुटकर फल व सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, हरीश आनंद, सोनू गुप्ता पाल, जसपाल, संजय, अनिरुद्ध, ऋषि राम, सुभाष गुप्ता, गणेश गुप्ता, अमित गुप्ता, अमित पाल, दीनानाथ, मनोहर गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।