News

बाबा साहेब की खंडित प्रतिमा को ना बदले जाने को लेकर उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच का धरना चौथे दिन भी जारी

ऋषिकेश 10 दिसंबर 2020
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम द्वारा रेलवे रोड भीमराव अंबेडकर चौक पर 4 माह पूर्व बाबा साहेब की खंडित प्रतिमा ना बदले जाने के विरुद्ध उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा ! धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयपाल जाटव ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो गया है जिसे जगाने के लिए हम लोग लगातार 4 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ! इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की ऋषिकेश शहर के बीचो बीच खंडित प्रतिमा खड़ी है! प्रतिमा को लेकर बाबा साहब के अनुयायियों में भारी रोष है जो किसी भी वक्त लावा बन कर फट सकता है ! नगर निगम ऋषिकेश मामले को हल्के में ले रहा है जिसका परिणाम भी उसे भुगतना पड़ेगा!

हमारी मांग है की अति शीघ्र बाबा साहेब की खंडित प्रतिमा बदली जाए ! नए चबूतरे का निर्माण कर जब तक नई प्रतिमा नहीं लगती तब तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जारी रहेगा! प्रदर्शन कर धरना देने वालों में पूर्व सभासद सुनील गोस्वामी, प्रकाश जाटव, मंगल सिंह, कुन कुन साहनी, करण साहनी, बनवारीलाल, अशोक विश्वकर्मा, सरल साहनी, अजीत साहनी, प्रमोद साहनी, विनोद सैनी, दिनेश साहनी, सज्जन राम, सोमन राम, टेकन आदि उपस्थित थे !