पूर्व बार संघ अध्यक्ष जसमहिंद्र सिंह मोंटू ने ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दिया इशारा

हरिद्वार ज्वालापुर विधानसभा सीट से पूर्व बार संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी जसमहिंद्र सिंह मोंटू के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।
इस बाबत जब संवादाता ने उनसे संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि वह काफी समय से ज्वालापुर विधानसभा सीट पर अपनी तैयारी कर रहे हैं और जनता के प्रेम एवं उनके निर्णय पर उन्हें पूर्ण विश्वास है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा प्रत्याशी ने अपनी राजनीतिक गतिविधि तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार जसमहिंद्र सिंह लगातार के बीच जाकर अपना पक्ष रख रहे हैं साथ ही वर्चुअल मीटिंग कर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। पिछली विधानसभा मैं यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश राठोर विधायक चुने गए थे।
ज्वालापुर विधानसभा सुरक्षित सीट है। जसमहिंद्र सिंह मंटू के चुनाव लड़ने से चुनाव रोचक हो गया है।