*अनावश्यक रूप से घूम रहे 14 युवकों को पुलिस पकड़ कर लाई थाने, चेतावनी देकर किया परिजनों को सुपुर्द, दोबारा घूमते पकड़े जाने पर कि जाएगी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई।*

ऋषिकेश दिनांक 13 मई 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने कोविड-19 के दौरान जारी “कोविड कर्फ्यू” के नियमों का उल्लंघन करने पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले 14 (चौदह) लड़कों को चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द किया ।
आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश “रितेश शाह” ने पुलिसकर्मी, कर्मचारी गणों, चीता मोबाइल एवम एक खाली टेंपो ट्रैवलर की व्यवस्था कर उसको साथ लेकर ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के दौरान जारी “कोविड कर्फ्यू” का कढ़ाई से पालन करवाया गया।

कोविड कर्फ्यू” के दौरान दी गई समय सीमा के पश्चात नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले 14 (चौदह) लड़कों को पकड़ कर थाने लाया गया। जहां सभी को चेतावनी देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। कि भविष्य में दोबारा घूमते दिखाई दिए तो इन के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पॉइंट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन करवाया जा रहा है।