फल व सब्जी विक्रेताओं ने चिता पर लेट कर किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन।

ऋषिकेश दिनांक 15 मार्च 2021_
फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना तीसरे दिन भी लगातार जारी है। आज फुटकर फल व सब्जी विक्रेताओं ने आक्रोशित होकर चिता पर लेट कर आंदोलन की शुरुआत की। विरोध के पहले दिन अटल विचार मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुलियाल वंदे मातरम द्वारा स्वयं चिता पर लेट कर आंदोलन की शुरुआत की गई।
समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि एक तरफ स्वयं को तीसरी सरकार कहने वाले नगर निगम की बोर्ड बैठक चल रही है, वहीं दूसरी ओर यह अधिकांश फुटकर फल व सब्जी विक्रेता लगभग 1 वर्ष से रोजगार विहीन है। जिसके कारण गरीब सब्जी व फल वालों के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना अत्यंत ही कठिन हो रहा है। जिसके लिए नगर निगम ऋषिकेश पूर्ण रूप से जिम्मेवार है।

कोविड-19 के दुष्कर समय में नगर निगम प्रशासन द्वारा इन सब्जी वालों पर एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल एक्ट 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का दुरुपयोग करते हुए इनको परेशान किया गया। जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अपने सब सर्वप्रथम फैसले में कुंभ में आने यात्रियों के लिए कोविड-19 के परीक्षण की बाध्यता को समाप्त कर दिया। गया साथ ही पुराने सभी मुकदमे जो कोविड-19 के समय में आमजन को लगे थे उन्हें समाप्त करने की घोषणा कर दी, वहीं नगर निगम ऋषिकेश इन फल व सब्जी विक्रेताओं को उनके यथा स्थान जिवनी माई मार्ग से व्यापार नहीं करने दे रहा है और ना ही उनके लिए रोजगार हेतु उपयुक्त वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था कर रहा है। जिसका कि हम सभी विरोध करते हैं
समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने भी यथाशीघ्र अपनी मंडी को जीवनी माई मार्ग से संचालित होने की बात कहीं
इस अवसर पर अंशुल अरोड़ा, हरीश आनंद, गोविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, कैलाश चंद साहनी, कीमत गुप्ता, शंकर शाह, हरद्वारी साहनी, बबलू गुप्ता, सोनू गुप्ता, महेंद्र, राजीव मद्धेशिया, अरविंद उनियाल, बेचन गुप्ता, अमित पाल, संजय कुमार, हरेंद्र आदि उपस्थित थे