*कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई ऋषिकेश “कांग्रेस” / 19 मई को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन।*

ऋषिकेश दिनॉंक 17 मई 2021_
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कोविड काल को देखते हुऐ सभी कांग्रेस जनों ने कांग्रेस भवन ऋषिकेश में कोरोना पीड़ितों को मदद के लिये व 19 मई को रक्तदान शिविर के आयोजन की रूपरेखा को लेकर बैठक का आयोजन कोविड मानकों को पालन करते हुए किया गया ।
नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये निर्देश किया गया है कि हर कोविड पीड़ितों के साथ साथ अन्य मजबूर लोगों की मदद की जाय और उसी परिप्रेक्ष्य में आज कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गया है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉक डाऊन से ही हर मजबूर व्यक्ति सहित कोरोना मरीज़ों को हर सम्भव मदद कर रहे हैं इसलिये आज कांग्रेस भवन में ये निर्णय लिया गया कि रक्तदान शिविर,एम्बुलेंस सेवा सहित भोजन व्यवस्था व दवा की भी हर सम्भव मदद कांग्रेस के द्वारा की जायेगी ।

बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवाण, पार्षद मनीष शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, सेवादल नगर अध्यक्ष राजकुमार भतालिये, ललित मोहन मिश्र, प्यारेलाल जुगरान, नन्द किशोर जाटव, देवेन्द्र रावत, संदीप बसनेट, अशोक शर्मा, रूकम पोखरियाल आदि मौजूद थे ।