Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदिल्लीराष्ट्रीयहरिद्वार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023′ का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में होगा

लखनऊ / उत्तर प्रदेश सरकार में चीफ सेक्रेटरी डीएस मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में जनपद लखनऊ में आगामी 10-12 फरवरी, 2023 के बीच ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के तमाम सम्मानित निवेशक उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने हेतु आमंत्रित हैं।

इस संबंध में प्रदेश की 08 टीमें अलग-अलग देशों की यात्रा कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे मा. अध्यक्ष, विधानसभा सतीश महाना जी के नेतृत्व में निवेशकों से संवाद करने के उद्देश्य से कनाडा एवं US का दौरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां रोड शो के माध्यम से निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसे निवेश की दृष्टि से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।