स्वतंत्रता दिवस पर छिदरवाला में हुआ झंडारोहण कार्यक्रम

रोहित/ निशाद/ रविवार-स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर आज छिदरवाला में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलदीप कौर, हरीश पैनुली उप प्रधान, समाजसेवी बरफ सिंह पोखरियाल, भूतपूर्व पंचायत सदस्य अनीता रावत, समा ने उपस्थित लोगों को संबंधित किया।

आयोजित कार्यक्रम पर उपस्थित ग्राम वासियो ने शहीदों को नमन किया। देशवासियों को एक साथ प्रेम से रहने का संदेश दिया एवं साथ ही देश सर्वोपरि है इस पर बल देते हुए भारत माता की जय के जय घोष को बुलंद किया।
इस अवसर पर पंचायत सदस्य पंकज पोखरियाल, रवि राणा सविता पँवार, सुनीता थापा, असी रतूड़ी,हंसिका थापा,हेमलता मल समाजसेवी परमजीत सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।