ऋषिकेश, संजय राजपूत। उच्च शिक्षा के निदेशक द्वारा विगत माह में जारी पत्रांक के अनुसार डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय, एसोसिएट प्रोफेसर सम्बद्ध क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड को उच्च शिक्षा विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया के संचालन का दायित्व प्रदान करते हुए विभाग का सोशल मीडिया अधिकारी नामित किया जाता है और समस्त राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों सहित अन्य संस्थान डॉ. दीपक पाण्डेय से समन्वय कर उनको आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे एवं कर्मचारी आचरण नियमावली एवं आचार संहिता के दायरे में रहते हुए विभागीय विषयों एवं लोक कल्याण से संबंधित नवीन योजनाओं अथवा सूचनाओं को आधिकारिक रूप से साझा करने हेतु विभागीय सोशल मीडिया से जुड़े रहेंगे। डॉ पाण्डेय ने बताया कि विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विवरण इस प्रकार है- फेसबुक आई.डी. – https://www.facebook.com/he.uttarakhand ; फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/Higher-Education-Uttarakhand- 101476601994830 ; ट्विटर आई.डी https://twitter.com/HigherE07868099?s=08 ; डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय ने अपना मोबाइल नं.- 8077927057 व व्हाट्सएप नं.- 9411749242 भी साझा किया।