गृहमंत्री अमित शाह ने “अगस्त क्रांति” व “काकोरी ट्रेन एक्शन” स्वतंत्रता सेनानियों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

नई दिल्ली/ 9 अगस्त/ गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अगस्त क्रांति’ गांधी जी के ‘भारत छोड़ो’ नारे के साथ शुरू हुई और धीरे-धीरे एक जनआंदोलन में परिवर्तित हुई।
गृहमंत्री ने कहा कि गाँव से लेकर शहर तक लोग विदेशी हुकूमत के विरुद्ध सड़कों पर उतरे। गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति की भावना पूरे देश में सशक्त हुई और स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हुआ।
इस क्रांति में स्वयं को तपाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ।

इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1925 में चंद्रशेखर आजाद और रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ से दमनकारी विदेशी हुकूमत को चुनौती दी। अंग्रेजों ने इसमें शामिल क्रांतिकारियों को फांसी पर चढ़ाने से लेकर काला पानी तक की सजा दी।
अमित शाह ने कहा कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले सभी वीर सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा।