*ऋषिकेश पुलिस ने किया 5 घंटे में मोबाइल चोरी का खुलासा, चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*

ऋषिकेश दिनांक 03 जुलाई 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने पांच(5) घंटे मे, चोरी के मोबाइल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
02 जुलाई 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में विजय शंकर राजभर पुत्र श्री नंदलाल राजभर निवासी गली नंबर 8 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि रात्रि को मैं अपने घर पर सो रहा था, कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर से मेरा मोबाइल फोन वह मेरा पर्स चुरा लिया जिसमें कुछ रुपए, आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि सामान था। आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे पर देखा तो उक्त चोर अर्जुन निवासी भैरव मंदिर है। जिसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर क्षेत्र के नशेड़ी एवं संदिग्ध व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की गई। एवं नाम दर्ज अभियुक्त की तलाश हेतु उसके घर एवं ठिकानो पर दबिश दी गई।
जिसको कल शाम भैरव मंदिर ऋषिकेश के पास संदिग्ध अवस्था में (अर्जुन अरोड़ा पुत्र श्री राज अरोड़ा उम्र 22 वर्ष ) निवासी भैरव मंदिर कॉलोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश को घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है, व उसकी तलाशी लेने पर पर उसके पास से उक्त चोरी किया गया मोबाइल फोन आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि सामान बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त नशा करने का आदी है, एवं अपने खर्चे व नशे की पूर्ति के लिए चोरी आदि करता है।
ज्ञात हो कि अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस अधिनियम व मोबाइल छीनने पर कोतवाली ऋषिकेश से दो बार जेल भेजा गया है।
अभियुक्त से चोरी का फोन बरामद होने पर पुलिस द्वारा मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है।