News

*”मानवता” टिहरी पुलिस द्वारा जन सहयोग से असहाय एवं जरूरतमंदों को की राशन किट एवं भोजन वितरित।*

टिहरी गढ़वाल दिनांक19 मई 2021_
मिशन हौसला के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती के निर्देशन में असहाय जरूरतमंद व बेघर लोगों को कॉवीड-19 किचन द्वारा लगातार भोजन वितरण का कार्यक्रम सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।


थाना क्षेत्र अंतर्गत उप निरीक्षक “अमित कुमार” चौकी प्रभारी कैलाश गेट द्वारा मदर मेरिकल एनजीओ/स्वामी नारायण आश्रम /मधुबन आश्रम के सहयोग से सुबह तथा शाम की पारी में कुल 135 व्यक्तियों को भोजन कराया गया।


कुछ इसी प्रकार उप निरीक्षक हरीश गैरोला चौकी प्रभारी भद्रकाली द्वारा भी 06 व्यक्तियों को भोजन दान किया गया।
पुलिस टीम में “कमल मोहन भंडारी” प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती।
अमित कुमार चौकी प्रभारी कैलाश गेट।
एस आई सुनील पंत ,चौकी प्रभारी तपोवन उपस्थित रहे।