*लड़ाई झगड़ा करने पर मुकदमे में नाम दर्ज अभियुक्तों में से ऋषिकेश पुलिस ने किया दो (02) अभियुक्तों को गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 22 मार्च 2021_
लड़ाई झगड़ा करने पर दर्ज मुकदमे के नामदर्ज अभियुक्तों में से दो (02) अभियुक्तों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 मार्च 2021 की रात्रि 10:00 बजे शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस द्वारा नाम दर्ज अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 145/21 धारा 354/ 307/ 323/ 504/ 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

जिस पर पुलिस ने नाम दर्ज अभियुक्तों में से आज दो(02) अभियुक्त *बंटी पुत्र अमर पाल उम्र 23 वर्ष निवासी मायाकुंड ऋषिकेश* एवम *आशु पुत्र अमरपाल उम्र 21 वर्ष निवासी मायाकुंड ऋषिकेश* को बंदे के पास निकट केवलानंद चौक ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
उपरोक्क्त विषय में आज दिनांक 22 मार्च 2021 को दूसरी पार्टी की तरफ से भी लड़ाई झगड़े के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।