News

“विश्व जल संरक्षण दिवस” के उपलक्ष्य में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता चौहान ने छात्र छात्राओं सहित जल संरक्षित करने की ली शपथ।

रायपुर,(संजय राजपूत)। बिन पानी सब सून, जल ही जीवन है संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के इतिहास विभागीय परिषद के अंतर्गत “विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अनीता चौहान ने सभी छात्र छात्राओं के साथ जल को संरक्षित करने की शपथ ली। विश्व जल दिवस की इस वर्ष की थीम valuing water के द्वारा छात्र छात्राओं को जल संरक्षण के संवेदनशील बनाया।डॉ चौहान ने बताया कि पीने के पानी के स्रोत लगातार घटते जा रहे हैं। विश्व के बहुत से देश स्वच्छ पानी के उपभोग से वंचित हैं। अतः हमें पानी के प्रति संवेदनशील होना चाहिए तथा पारम्परिक नौलै, धारों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं राहूल, मनीषा, बबिता, अंकित, अभिजीत ने भी जल संरक्षण के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य महाविद्यालय प्रोफेसर सतपाल साहनी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जल जीवन की अमूल्य निधि है, इसका संरक्षण अनिवार्य है।