जमालपुर खुर्द गांव में एक पुराने मंदिर को तोड़ने गए प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा, मौके पर मिला स्थानीय विधायक का साथ
बहादराबाद। जमालपुर खुर्द गांव में एक पुराने मंदिर को तोड़ने गए प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा।वही स्तानीय विधायक सुरेश राठौर ने ग्रामीणों के पक्ष में मोके पर पहुँच कर प्रशासनिक टीम का खरी खोटी सुनाई।बहादराबाद से सटे जमलपुरकुर्द में 40 पूर्व बने शिव मंदिर को लेकर रविवार को एक नोटिस ग्रामीणों को।मिला। जिस पर सियासत गर्म उठी। देखते ही देखते क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मंदिर तोड़ी जाने क8 खबर आग की तरह फ़ैल गयी जिसे लेकर रास्ट्रीय स्वयं सेवक के सभी अनुसासिंक संगठन विहिप बजरंग दल हिंदू जागरण मंच भाजपा और करणी सेना के कार्यकर्ता हरकत में आ गए देर शाम कार्यकर्ताओ ने मंदिर प्रांगण में डेरा डाल दिया। स्थानीय विधायक सुरेश राठौर को भी पुरे मामले से अवगत करा दिया गया। रविवार को सुबह 10 बजे विधायक राठौर अपने समर्थको के साथ जमालपुर कुर्द शिव मंदिर पहुँच गए।इसी दौरान हिंदू संगठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुँचने लगे। गांव की महिलाओ ने मंदिर के प्रांगण में कीर्तन शुरू कर दिया।
बहादराबाद से सटे जमलपुरकुर्द में 40 पूर्व बने शिव मंदिर को लेकर रविवार को एक नोटिस ग्रामीणों को।मिला। जिस पर सियासत गर्म उठी। देखते ही देखते क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मंदिर तोड़ी जाने क8 खबर आग की तरह फ़ैल गयी जिसे लेकर रास्ट्रीय स्वयं सेवक के सभी अनुसासिंक संगठन विहिप बजरंग दल हिंदू जागरण मंच भाजपा और करणी सेना के कार्यकर्ता हरकत में आ गए देर शाम कार्यकर्ताओ ने मंदिर प्रांगण में डेरा डाल दिया। स्थानीय विधायक सुरेश राठौर को भी पुरे मामले से अवगत करा दिया गया। रविवार को सुबह 10 बजे विधायक राठौर अपने समर्थको के साथ जमालपुर कुर्द शिव मंदिर पहुँच गए।
इसी दौरान हिंदू संगठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुँचने लगे। गांव की महिलाओ ने मंदिर के प्रांगण में कीर्तन शुरू कर दिया।
इस अवसर पत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख योगेश चौहान, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के गढ़वाल मंडल सयोजक मोहित चौहान, हिंदू जागरण मंच युवा बहिनी के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री नवीन पंत, विहिप के जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी,
विहिप के समाजिकता प्रमुख मुकेश मिश्रा, बजरंग दल के खण्ड संयोजक परजित सिंह, विहिप खंड संयोजक सुनील गाबा,भाजपा मंडल चंदन सिंह चौहान, महामंत्री नितिन चौहान, युवा भाजपा नेता हितेश चौहान, सतेंद्र चौहान. चन्द्रहास चौहान, आशु, अंकन