News

ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए दिख रहा है लोगों में जबरदस्त उत्साह/ दर्जनों ग्रामीणों ने थामा “आप” का दामन !

ऋषिकेश दिनांक 7 फरवरी 2021-
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का सदस्य बनने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ साथ सभी उम्र के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
पार्टी के नेपाली फार्म स्तिथ कार्यालय में रविवार को आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा एवं सेक्टर इंचार्च नवीन मार्या एवं संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने संयुक्त रूप मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।


इस मौके पर समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी के नेतृत्व के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक युवाओं,महिलाओं एवं बुजर्गो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर मुख्यातिथि मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय दलों के भ्रष्ट कार्यकालों से तंंग आ चुकी है ।वर्तमान सरकार के पास शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के लिए कोई विजन नही है ।इसलिए अब जनता नए विकल्प के रूप में ईमानदार सरकार के रूप में आप पार्टी की और निगाहे लगाए बैठी है।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार,पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन, अमित बिश्नोई, आशुतोष जुगरान ने भी अपने विचार रखें।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे संगठन मंत्री असवाल ने अपने संबोधन में पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए पार्टी के भावी एजंडे की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर सर्किल इंचार्ज ज्ञान रावत,मनोज कोटियाल,संजय सिलस्वाल,मनोज भट्ट,देवराज नेगी,दिनेश कुलियाल लालमणि रतूड़ी,सुनील सेमवाल,विजय आजाद,प्रवीन असवाल,गणेश बिजल्वाण,जगदीश कोहली,रूपेश चौहान,गोविंद रावत,योगेश जखमोला,खुशहाल राणा,महावीर अमोला, जयेंद्र तरियाल,युध्दवीर चौहान,प्रेम कुमार,सुनील कुमार,अरविंद जोशी उपस्तिथ थे।

इन लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

योगाचार्य भारती, पूजा नेगी, योगाचार्य महेश नोटियाल,लोकेश तायल,पंकज गुसाईं, राजेश नोटियाल, हिमांशु बिजल्वाण,राहुल चौरासिया, प्रदीप पोखरियाल,अर्नव कोटियाल,गंगा प्रसाद सेमल्टी,सत्येंद्र नेगी,उषा देवी,सुरेंद्र नोडियाल,संतोष कुमार,अरविंद यादव,विजय जायसवाल,अभिषेक कुमार, केदार सिंह बिष्ट,महादेव बर्थवाल, हरीश ममगई,रविन्द्र कुमार,केशवदत्त शर्मा ।