आपदा की इस संकट की घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ी है – पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज आपदा प्रभावित जनपद चम्पावत में हालात का जायजा लिया। उन्होंने तेलवाड़ा चम्पावत में आपदा में मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों एवं आम जनमानस के साथ खड़ी है। पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजे देने की कार्रवाई पूरी की जाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में राशन समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू सर्वेक्षण किया जाए, जिसमें एडीएम को नोडल अधिकारी बनाया जाए। उन्होंने जनपद में संचार, सड़क, बिजली तथा पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

पिथौरागढ़ जनपद की सीमांत तहसील धारचूला के आपदा प्रभावित गांवों में पंहुचकर विगत दिनों हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल जाना, उन्हें ढाढस बंधाया और सहायता राशि के चेक वितरित किए।

इस दौरान गांवों में चलाए जा रहे राहत कार्यों को भी देखा। संकट की घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी आज चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत और निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण हेतु दौरे पर है।