News

*आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने करी नगर की मोटर यूनियन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्टी आयोजित, दिए गए यातायात संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश।*

ऋषिकेश दिनांक 26 अक्टूबर 2021_
कोतवाली ऋषिकेश में त्योहारी सीजन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा ट्रक/बस/टैक्सी/विक्रम/ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिगणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि आने वाले त्योहारी सीजन को सकुशल संपन्न कराने, त्योहारी सीजन में आम जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहरादून के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।


जिस क्रम में आज ऋषिकेश क्षेत्राधिकारी डी सी ढौण्डीयाल के द्वारा में कोतवाली ऋषिकेश में ट्रक/बस/टैक्सी/ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिगणों संग गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली गई तथा त्योहारी सीजन में यातायात संचालन में आने वाली समस्याओं आंकलन करते हुए यातायात के कुशल संचालन हेतु प्लान तैयार कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिसमें
सुबह 8:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक भारी वाहनों का ऋषिकेश शहर में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा, आईएसबीटी ऋषिकेश से गढ़वाल मोटर परिवहन की आने जाने वाली बसों का रूट आईएसबीटी से नटराज होते हुए बाईपास मुनी की रेती प्रस्थान तथा आगमन करेगी, घाट चौक के पास विक्रम/ऑटो स्टैंड पर एक समय में दो विक्रम एवं दो ऑटो ही रहेंगे,तथा दोनों के एक-एक नंबरी मौजूद रहेंगे,नटराज चौक से चलने वाले ऑटो रेलवे रोड से होते हुए घाट चौक से दून तिराहा होते हुए वापस नटराज चौक पर जाएंगे तथा बीच में कहीं रुकेंगे नहीं,घाट चौक से गुरुद्वारा लक्ष्मण झूला रोड के मध्य कोई भी विक्रम/ऑटो नहीं रुकेगा।
जयराम आश्रम के पास टैक्सी स्टैंड पर समस्त टैक्सी गाड़ियां रोड से पीछे दीवार से सटाकर खड़ी की जाएगी, मंडी की ओर से आने वाली ई-रिक्शाएं पुरानी चुंगी से अंदर जाकर कोहली मार्केट से बाहर आएंगी तथा मंडी की ओर वापस चली जाएंगी जिनका ऋषिकेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गोष्ठी में महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,
उपनिरीक्षक डीपी काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, समस्त चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक गण मौजूद रहे।