India vs West Indies: लाला अमरनाथ और अब्‍बास अली के रिकॉर्ड से आगे निकले शॉ

शॉ ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में अर्धशतक जड़ा

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट में सबकी नजरें युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ पर टिकी हुई हैं और शॉ ने भी सबकी उम्‍मीदों को पूरा करते हुए अपने डेब्‍यू मैच में कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मात्र 56 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ शॉ डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. उन्‍होंने यहां पर लाला अमरनाथ को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर आ गए. लाला अमरनाथ ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में 59 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. हालांकि डेब्‍यू टेस्‍ट मैच से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने में माम‍ले में युवराज ऑफ पटियाला  शीर्ष पर हैं. युवराज ने 42 गेंदों पर, हार्दिक पांड्या ने 48 गेंदों पर, शिखर धवन ने में 50 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. शॉ ने 56 गेंदों पर सात चौके लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ वह भारत के लिए अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं. शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में डेब्‍यू टेस्‍ट में अर्धशतक लगाया. इनसे पहले यह रिकॉर्ड अब्‍बास अली बैग के नाम था, जिन्‍होंने 20 साल 126 दिन करी उम्र में डेब्‍यू टेस्‍ट में अर्धशतक जड़ा था.