*श्यामपुर ग्राम सभा में रेलवे फाटक के करीब पड़े कूड़े को हटाने को लेकर जयेंद्र रमोला ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।*

ऋषिकेश दिनांक 20 जून 2021_अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े से को हटाने को लेकर ज्ञापन प्रेरित किया ।

ज्ञापन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार व प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है वहीं देवनगरी ऋषिकेश में ग्रामसभा श्यामपुर के अन्तर्गत रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े के ढेर यहाँ तहाँ तले पढ़े हैं जिससे बारिश होने के कारण बदबू उठ रही है और फाटक बंद होने के कारण जब लोग वहाँ रूकते हैं उससे उठने वाली बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिससे बीमारी होने का ख़तरा है साथ ही आने वाले पर्यटकों की नज़र में ऋषिकेश का ग़लत प्रभाव पड़ रहा है। इस पर त्वरित कार्यवाही कर कूड़ा वहाँ से हटना चाहिये व साथ ही कूड़े डालने वालों के विरूद्ध भी कर्यावाही करने की कृपा करेंें।
