*छोटे-छोटे प्रयासों की बड़ी श्रृंखला है “विजय पंवार” की सैनिटाइजेशन योजना।*

ऋषिकेश 14 जून 2021_
आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने हर कोविड मरीज के घर को सेनेटाइज करने का जो जिम्मा उठाया है, उसका एक सकारात्मक प्रभाव जनता पर पड़ता दिखाई दे रहा है, एक ओर जहां लोग इस सेनेटाइजेशन मिशन की तारीफ करते दिख रहे हैं दूसरी ओर ते कोविड योद्धा जनता का प्यार एवं विश्वास जीतने के जीतोड़ प्रयास में हैं।

22 दिन पहले शुरू हुई इस ड्राइव में सैकड़ों घरों को सैनिटाइज कर दिया गया है, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार के नेतृत्व में रविवार को भी कार्यकर्ताओं ने सेनेटाइजेशन अभियान बापुग्राम, सुमनविहार एवं आइडीपीएल में चलाया।

मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया एवं जरूरतमंदों की ऑक्सीजन जांच के साथ साथ ही दवाइयां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर उमंग देवरानी, राकेश कठैत, संजय सिलस्वाल, विजय आज़ाद, विजेंद्र पासवान, मनोज कोठियाल, ज्ञान रावत समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।