News

Libra Rashifal – तुला राशि, आज का राशिफल,2 जून 2021,बुधवार,कृष्ण पक्ष,अष्टमी तिथि 25:15 तक,शतभिषा नक्षत्र 17:00 तक,चंद्रमा कुंभ राशि में,दिशाशूल – उत्तर,आज प्रातः 06:51पर मंगल का नीच राशि मे प्रवेश,Haridwar – Uttarakhand.

Libra – तुला राशि,आज चंद्रमा का आपकी राशि से पंचम भाव मे गोचर रहेगा,तुला राशि के जातक को आज संतान सुख की प्राप्ति होगी और यदि आप स्वयं संतान हैं तो माता-पिता का सुख व आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार में सबके साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए आज आप किसी भी तरह का त्याग कर सकते हैं। आज आपको व्यावसायिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की कोशिश करें। छोटे-छोटे कामों से आज का दिन खास फायदेमंद हो सकता है। आज किसी की किसी सलाह से आपको लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में गलतियों से सीखने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आज कुछ बदलावों से आपको लाभ हो सकता है।आज कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। निवेश से आज आपको लाभ हो सकता है। किसी बड़ी समस्या से आज आपको छुटकारा मिल सकता है। विपक्ष आज सक्रिय रहेगा इसलिए सचेत रहने का प्रयास करें। खुशियों को बढ़ाने के लिए खर्च करना ठीक नहीं होगा। छात्रों के लिए दिन विशेष रूप से अच्छा है। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी होने की संभावना है।

तुला राशि – आज आपका हैप्पी कलर क्रीम और हैप्पी नंबर 4 है।अगर आप आज किसी अच्छे काम के लिए दक्षिण दिशा में जाते हैं, तो यह आपको अच्छे परिणाम देगा।

Wednesday- बुधवार
बुधवार को बुध ग्रह की शांति के लिए पन्ना ,मूंग दाल ,हरा कपडा आदि का दान करनाव कन्याओ को उपहार देना शुभ माना जाता है ।
बुध मन्त्र का जाप करना भी लाभ कारी होता है ।
बुध मंत्र:बीज मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!
बुध का रत्न पन्ना धारण करना शुभ होता है

आज प्रातः काल सूर्योदय समय ग्रह स्थिति

Aaj ka greh gocher
(आज का ग्रह गोचर) Wednesday बुधवार 2 जून 2021

सूर्य -वृष राशि ,चंद्र – कुंभ राशि, मंगल – मिथुन राशि, बुध – मिथुन राशि,गुरु-कुंभ राशि,शुक्र – मिथुन राशि, शनि -मकर राशि,राहु -वृष राशि ,केतु -वृश्चिक राशि

शुभ समय – अभिजीत – कोई नही
अशुभ समय – राहुकाल – १२:१५ से १३:५९ तक

लाभ चौघड़िया – ०५:१५ से ०७:०१ तक
लाभ चौघड़िया – १७:२९ से १९:१३ तक

शुभ चौघड़िया – १०:३० से १२:१५ तक

केसरी ज्योतिष(9105886840)