Lok Kesari – Vande Earth’s Exit Poll for General Election 2019
बंदे अर्थ और Lok Kesari के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को मिलता है बहुमत बहुमत से भी कहीं अधिक सीट जीत रहा है एनडीए और बीजेपी को अपने दम पर मिल रही है अभूतपूर्व सीटें टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप सभी जगह सभी सोशल पोर्टल पर बीजेपी और एनडीए के समर्थन की लहर ही नहीं अपितु सुनामी आ रखी है
ट्विटर पर लोगों द्वारा 51 परसेंट बहुमत बीजेपी को और उसके सहयोगी दल सहित एनडीए को 270 से 350 सीट मिल रही है और 36% लोगों का मानना है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल अबकी बार 350 पार कर जाएंगे जबकि 6 परसेंट लोगों का मानना है कि बीजेपी बहुमत से दूर 225 से 270 के बीच रह जाएगी और 7 परसेंट लोगों का मानना है कि बीजेपी अबकी बार सरकार बनाने में भी समर्थ नहीं हो पाएगी अतः एनडीए 225 से कम में सिमट जाएगा
NDA को मोदी जी के नेतृत्व में 2019 में कुल कितनी सीटों पर विजय प्राप्त होगी ?
जबाब जरूर दे और कृपया रिट्वीट करे यह #ExitPoll2019 है @LokKesari न्यूज़ के समाचार पत्र और पोर्टल पर प्रदर्शित होगा ।
— VIJENDRA SINGH (@Vijendra_App) May 19, 2019
Lok Kesari और वंदे आरती द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार भाजपा को 350 सीट पार करते हुए एनडीए को 395 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि यूपीए को 94 सीटें मिलने का अनुमान है रिजल्ट की पूर्व संध्या तक हमारा क्या गया सर्वे एवं विश्लेषण इस प्रकार है
BJP :-
Delhi : 7
UP : 74
UTTAKHAND : 5
HIMACHAL : 4
JAMMU & KASHMIR : 3
PUNJAB : 3
HARYANA : 10
RAJISTAN : 23
GUJRAT : 25
MAHARSAHTA : 23
GOA : 2
MADHYA PRADESH : 27
CHATTISGARH : 9
ANDRA PRADESH : 6
TELANGANA : 5
KERALA : 8
KARNATKA : 14
TAMILNADU : 3
BIHAR : 15
JHARKHAND : 12
UDISA : 17
WEST BENGAL : 31
ASAM : 13
AURNACHAL PRADESH : 2
OTHER States : 12
Total
353
NDA 395
जबकि UPA मात्र 94 पर ही सिमट जाएगा ।
UP में महागठबंधन भी कोई असर नही दिखा पायेगा ।
जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भी पिछले लोक सभा चुनाव से अधिक जीतेंगे ।
बीजेपी की जीत सुनिश्चित प्रतीत होने के कारण जो भी डेटा है वह विश्लेषण कर ने योग्य हो जाता है क्योंकि इस बार लहर नही सुनामी प्रतीत होती है ।
बाकी सब 23 मई सुबह 7 बजे से हमारे साथ लाइव अपडेट लेते रहे ।
परिणाम का रंग रूप भी बदल सकता है ।
यह एग्जिट पोल VANDE EARTH द्वारा किये गए विश्लेषण का है ।
बाकी पूरा विश्लेषण सुबह 6 बजे हमारी वेबसाइट पर उपलध होगा ।
उसके पश्चात परिणामो से तुलनात्मक विश्लेषण भी किया जाएगा
इस एग्जिट पोल से लोक केसरी न्यूज़ का संबंध मात्र VANDE EARTH के अनुमान को और उनके कार्य को तुलनात्मक नज़रिये से प्रदर्शित करना है
इसी कारण हमने यह #EXITPOLL परिणाम से कुछ ही समय पहले प्रदर्शित करने का निर्णय किया है है ।
शुभ कामनाओं के साथ कल सुबह कल देश का भविष्य निर्धारित होगा । अतः शुभरात्रि ।