लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तत्काल बहाल करनी चाहिए : चिदम्बरम

नई दिल्ली/ शुक्रवार/ आज पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री र्पी चिदम्बरम ने शोशल मिडिया के माध्यम से कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आज का आदेश उस तर्क की पुष्टि है जिसे हमने ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर अदालत के सामने लगातार रखा है। लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तत्काल बहाल करनी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हम पिछले 162 वर्षों में ऐसा कोई मामला नहीं ढूंढ पाए हैं जहां अदालत ने ‘बदनामी’ के लिए अधिकतम 2 साल की सज़ा दी हो।
चिदंबरम ने कहा हमारा मानना है कि यह मामला राहुल गांधी को संसद से दूर रखने के एकमात्र इरादे से बनाया गया था।