रात में कंस्ट्रक्शन साइट्स से सामान चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहा व्यक्ति चाकू के साथ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु चैकिंग चलाकर अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है|

निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में 17 अक्टूबर 2021 की रात्रि दौरान गस्त पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त जितेंद्र सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह राणा निवासी प्रगति विहार थाना ऋषिकेश देहरादून मूल पता वीनाखाल थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष को खाण्ड गांव ऋषिकेश के पास से एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया की मैं पहले मुंबई में होटल का काम करता था उसके माता-पिता काफी समय से वही रहते थे अधिक पढ़ा लिखा नहीं होने पर उसने होटल में कुक का काम सीखा फिर ज्वालापुर हरिद्वार में होटल में काम किया लेकिन करीब डेढ़ साल से उसे कोई काम नहीं मिलने पर उसने कबाड़ उठाने का काम शुरू किया व रात में बाहर घूम घूम कर लोगों के कंस्ट्रक्शन साइट में रखा लोहा, पाइप व शटरिंग का सामान उठाकर ज्वालापुर ले जाकर बेच कर पैसे कमाने लगा लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया आज रात भी उसी काम से घूम रहा था| मेरे पास चाकू रखने का कोई लाइसेंस नहीं है यह चाकू अपनी सुरक्षा के लिए मैंने अपने पास रखा है|

अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया|

आदेश अनुपालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल गोनी पूरी,कांस्टेबल दिनेश खंडूरी ने सराहनीय कार्य किया।