ग्रामसभा हरिपुर कलांं अंतर्गत खस्ताहाल सीवर लाइनों के पुनर्निर्माण हेतु अधिशासी अभियंता जल कल को दिया ज्ञापन

ग्राम सभा हरिपुर कलां अंतर्गत खस्ताहाल हो चुकी सिविर लाइनो के पुनर्निर्माण हेतु अपर अधिशासी अभियंता जलकल हरिद्वार को ज्ञापन दिया गया। हरिपुर कलां बिरलाफार्म से क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल ने हरिपुर कला क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कुंभ वर्ष में बनी हुई सिविर लाईनो की मरम्मत एवं ग्राम सभा की कई अन्य गलियों में सिविर लाइन बिछाए जाने हेतु पूर्व में क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर गुहार लगाई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुवे विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी द्वारा अभियंता जलकल को सिविर लाइन निर्माण कार्य के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करने हेतु लिखा गया था। सोमबार को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्राप्त पत्र को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर अधिशासी अभियंता जलकल हरिद्वार अजय कुमार से भेंट वार्ता कर हरिपुर ग्राम सभा क्षेत्र में सिविर लाइन की समस्या से उन्हें अवगत कराया।इस मौके पर अपर अभियंता अजय कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुवे शीघ्र समस्या के निस्तारण की करने की बात कही। इस मौके पर पंडित अनिल शर्मा, रमेश पोंडिल, सौरभ गुप्ता,राकेश भंडारी उपस्थित थे।