शैक्षिक योग्यता के आधार पर लैब सहायकों के प्रमोशन हेतु विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश 28 अगस्त।शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक के प्रतिनिधिमंडल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें शासकीय एवं अशासकीय प्रयोगशाला सहायकों को पदोन्नति में ढांचागत सुविधाओं के अनुसार लाभ दिये जाने की माँग की गयी।

विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर लैब सहायकों के प्रमोशन किए जाएं प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला सहायकों का कार्यभार तो बढ़ता जा रहा है लेकिन कार्य दायित्व के अनुसार पदोन्नति ढांचा नहीं बनाए जाने से प्रयोगशाला सहायक अति अल्प वेतन पाकर पूरे सेवाकाल में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रुप से शोषित होकर इसी पद से ही सेवानिवृत्त होने को मजबूर है।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में यथोचित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों की समस्या के समाधान के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा वार्ता करेंगे और निश्चित रूप से समस्या का समाधान होगा।उन्होंने कहा है कि महाविद्यालयों में कार्य करने वाले प्रयोगशाला सहायकों के साथ अन्याय नहीं होगा बल्कि उनकी जायज मांगों पर विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर काशीनाथ घोष, महिपाल सिंह ,गणेश कंसवाल, दीपक शाह , हर्ष देव, यशोदा देवी, रूप सिंह, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थेl