महानगर व्यापार मंडल ने कीटनाशक दवाओं व सेनेटाइज का छिड़काव कराने की मांग
हरिद्वार, 31 अगस्त। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने खड़खड़ी में व्यापारियों की बैठक कर जिला प्रसाशन से साप्ताहिक बंदी पर बाजार बंद रहने के दौरान कीटनाशक दवाइयों एव सेनेटाइज के छिड़काव की मांग करते हुए कहा कि व्यापारी साप्ताहिक बंदी के निर्णय पर जिला प्रसाशन के साथ है। कोरोना काल में व्यापार न होने के बावजूद व्यापारी जिला प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं। लेकिन लगातार फैलते डेंगू ओर हरिद्वार में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए प्रसाशन को नगर निगम को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व सेनेटाइज करने के निर्देश देने चाहिए। जिससे हरिद्वार नगर में तेजी से बढ़ते कोरोना एवं डेंगू की रफ्तार को रोका जा सके। जिले में कोरोना ओर डेंगू के मरीज लगातार बढ़ना बेहद चिंता का विषय है। इसे देखते हुए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। संरक्षक भूदेव शर्मा एवं धर्मपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार सरकारी विभागों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं कई अधिकारियों के भी संक्रमित होने की खबरे आ रही है और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उससे पता चलता है कि स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। प्रशासन को प्रभावी उपाय अमल में लाने चाहिए और बाजार बंदी के दिन सेनेटाइज ओर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव युद्ध स्तर पर करवाया जाना सुनिशित करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, नरेश गिरी,दीपक मेहता, सोनू सुखीजा, योगेश अरोड़ा, रवि कुमार, गणेश शर्मा, प्रीतम कुमार, राजेश शर्मा, मनीष धीमान, विशाल मलिक, अरुण शर्मा, शुभम सुखीजा,राजू कुमार आदि मौजूद रहे।