गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर के 20 वर्ष पूरे करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर जनसेवा के 20 वर्ष पूरे करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
अमित शाह ने अपने संदेश में कहा है कि गरीब कल्याण व अंत्योदय को समर्पित इन 20 वर्षों में उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया है।
आज से 20वर्ष पूर्व नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहाँ से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। इन 20वर्षों में मोदी जी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहले गुजरात और फिर केंद्र में सरकार व संगठन में काम करने का अवसर मिला।