News

*”मिशन हौसला” के अंतर्गत असहाय कोविड पीड़ित व्यक्ति को ऋषिकेश पुलिस ने कराई कोविड किट उपलब्ध*

ऋषिकेश दिनांक 11 मई 2021_
अभियान “मिशन हौसला” के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर मे प्राप्त सूचना पर कंटेनमेंट जोन में कोविड पीड़ित व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोविड-किट उपलब्ध कराई गई।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर काँलर अजय पाल पुत्र मुखराम सिंह निवासी नेहरुग्राम गली न0 01 ऋषिकेश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेरा पूरा परिवार कोरोना पाजिटिव है, एंव कालोनी भी केन्टेन्मेन्ट जोन में है। जिस कारण कोविड किट प्राप्त नहीं कर पा रहे है। कोविड किट की आवश्यकत है।


उक्त सूचना पर ऋषिकेश हेल्पलाइन द्वारा चीता पुलिस के माध्यम से तत्काल एसपीएस चिकित्सालय से सम्पर्क कर 03 कोविड किट उपलब्ध करायी गयी।
पुलिस टीम में
1-कानि0 1072 योगेन्द्र
2-कानि0 1131 धर्मेन्द्र आदि ने सहयोग किया!
पीड़ित परिवार ने इस मुसीबत के समय में पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद अदा किया है।