राज्यमंत्री विनोद आर्य कोरोना संक्रमित
हरिद्वार। कोरोना की पकड़ से अब खास लोग भी नही बच पा रहे है भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यमंत्री विनोद आर्य में भी कोरोना पॉसिटिव होने की पुष्टि। आर्य के संक्रमित होने के बाद प्रशासन उनके संपर्क में आये लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। आपको बता दे कि विनोद आर्य हाल ही में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में भी शामिल हुए थे। जिला योजना की इस बैठक में विनोद आर्य उनके बगल में ही बैठे थे। हरिद्वार के भी कई दिग्गज नेता और अधिकारी उनके करीब थे। अब् देखना ये होगा की किन किन का टेस्ट होता है और किन किन को आइसोलेट होना पड़ता है।