Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादून

*मोटरसाईकिल वाला चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद*

ऋषिकेश /नवनीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता निवासी अपर गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y5136 चोरी कर लेने के दी गई ।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया|

किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 16 फरवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर परशुराम चौक के पास से एक अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप निवासी ग्राम बडकली पोस्ट कूटेसरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार सोनू यादव कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया|

मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल,कांस्टेबल सचिन सैनी,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कांस्टेबल योगेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।