राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर भारतीय को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करता है: अमित शाह

नई दिल्ली/12 अगस्त/ शनिवार- आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर भारतीय को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करता है।
उन्होंने अपने संदेश मे कहा कि.गर्व से आसमान में लहराता तिरंगा देशप्रेम और देशसेवा की भावना को जागृत करने के साथ ही हमें स्वाधीनता के लिए खुद को न्योछावर करने वाले सभी सेनानियों के योगदान का भी स्मरण करवाता है।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में उसी भावना को सुदृढ़ करने और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए मोदी जी ने 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का आह्वान किया है।
गृहमंत्री ने आह्वान करते हुए देशवासियों से कहा कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान में सहभागी बनें।