देशभर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया । लिंग भेद को पाटने के लिए बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जोर देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष, दिवस के उत्सव के हिस्से के रूप में, मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को जनभागीदारी बनाने का फैसला किया , राज्यों /संघ शासित प्रदेशों और जिलों से 18 से 24 जनवरी , 2023 तक बालिकाओं के महत्व से संबंधित गतिविधियों को आयोजित करने का अनुरोध किया गया । हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूदा अभियान को बढ़ावा देने के लिए हैशटैग (#akamceIebratinggirlchildmwcd) था ।
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने एनजीसीडी के 5-दिवसीय समारोह में विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया है। सीएसआर पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा, शपथ ग्रहण समारोह/हस्ताक्षर समारोह, घर-घर कार्यक्रम, स्कूलों (सरकारी/निजी) के साथ कार्यक्रम- बालिकाओं के मूल्य पर, पोस्टर/नारा-लेखन/ड्राइंग/दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां स्कूलों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, लड़कियों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मुद्दों पर टॉक शो, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। शिक्षा, खेल के क्षेत्र में स्थानीय चैम्पियन का सम्मान/अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति रानी ने ट्वीट कर अपने संदेश मे कहा कि
