एनडी तिवारी ने बहाई थी विकास की गंगा : राजपाल खरोला

ऋषिकेश/18 अक्टूबर,/कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज देश की राजनीति में उत्तराखंड का नाम रौशन करने वाले केंद्र में विभिन्न पदों से सुशोभित रहे उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित किये ।
खरोला ने कहा की उत्तराखंड गठन के तिवारी जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही उन्हें प्रथम प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला उसी दौरान एनडी तिवारी जी के साथ कार्य करने का अवसर भी मिला इसके लिए वे आज तक अपने आप पर गर्व महसूस करते है । उत्तराखंड राज्य बनाने के साथ यहां के विकास में भी तिवारी जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल का निर्माण हो या आस्था पथ मरीन ड्राइव का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि इस क्षेत्र के लिए उनकी रही है साथ ही राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाने की उनकी सोच की बदौलत ही राज्य में आज उद्योगों का जाल दिखाई देता है। एनडी तिवारी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से उद्योग लगाने की योजना पर काम किया। रुद्रपुर और हरिद्वार में सिडकुल जैसे औद्योगिक आस्थान की स्थापना हुई।
इस अवसर पर खरोला ने कांग्रेस जानो से अपील करी की इन महान नेताओं के दिए हुए संदेशो को यदि हम आज जनता तक पहुचाने में सफल रहे तो निश्चित ही राज्य में कांग्रेस की लोकतांत्रिक सरकार बनेगी ।