*नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्र एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल।*

ऋषिकेश दिनांक 7 अप्रैल 2021_
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्र एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के समक्ष सहायक चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
इसी के साथ चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार कृष्णा कालड़ा ने अपना नाम वापस लेते हुए अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता को दिया।

दोनों प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा पेश किया है। दोनों प्रत्याशियों का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आज तक हमारे द्वारा किए गए कार्य चाहे वह सामाजिक कार्य हो, व्यापार हित में हो या नगर हित में हो, वह हमारी जीत का आधार हैं।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नगर का व्यापारी अत्यंत समझदार है, तथा व्यापारी बंधु अपने विवेक से कार्य लेंगे। तथा हमें मत देकर विजयी बनाएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे।