News

*ऋषिकेश विधानसभा के विद्यालयों की स्थिति दयनीय, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित / राजपाल खरोला।*

ऋषिकेश दिनांक 31 अक्टूबर 2021_
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरीश चंद बालिका इंटर कालेज के अंदर हो रहे अतिक्रमण के विरोध में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा बुलाई गयी बैठक में सम्मिलित होने का मौका मिला ।
खरोला ने कहा की हरीश चंद बालिका इंटर कालेज ऋषिकेश का जाना माना कन्या इंटर कालेज है, जिसमे किसी भी प्रकार का बाहरी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा तथा स्कूल की प्रतिष्ठा और मान्यता को बरकरार रखा जाएगा।


खरोला ने कहा की दो साल से कोरोना महामारी के कारण वैसे ही बच्चो को स्कूल न जाने के कारण उनकी शिक्षा में काफी असर पड़ा है और जब अब स्कूल खुले है तो उसके बाद अतिक्रमण, भूमाफियाओ द्वारा स्कूल पर दबाव आदि खबर ऋषिकेश विधानसभा से आ रही है जबकि यहां के विधायक विधानसभा के अध्यक्ष भी है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
खरोला ने कहा की अगर जल्द ऋषिकेश विधानसभा के समस्त विद्यालयो का शिक्षा मंत्री खुद या शिक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी दौरा कर समस्त परेशानियों का निस्तारण नहीं करते तो कांग्रेस क्षेत्र की जनता के साथ राजधानी कुच करेगी और उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी ।