Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूननारी शक्तिशिक्षा जगतहरिद्वार

शिक्षक दिवस के अवसर पर नेपाली भाषी परिवार मोतीचूर इकाई की ओर से शिक्षिका निशी रावत का किया सम्मान

ऋषिकेश/ हरिपुर/आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राम-जानकी नेपाली भाषी परिवार मोतीचूर इकाई की ओर से आंगन बाडी मोतीचूर हरिपुर कला मे शिक्षिका निशी रावत का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर परिवार की अध्यक्षा नीलम रेका ने कहा कि बाल्यकाल मे अक्षर ज्ञान देना काफी मेहनत का काम है। जिसका निर्वाह आंगन बाडी शिक्षिका काफी लगन व तन्मयता से कर रही है जो बधाई के पात्र है। इसके साथ बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारिरिक विकास का ध्यान रखती है।

इस अवसर पर नीलम रेका,पूर्णिमा आले,प्रिया बोरा,चंदा थापा. ममता थापा. बिंदु पुंन आदि उपस्थित थे।