News

*केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर शहर में मची अफरा-तफरी, लोगों में फॉर्म भरने एवं जमा करने की मची होड़।*

ऋषिकेश दिनांक 5 जून 2021_
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देने की घोषणा के बाद शहर में अफरा-तफरी मची हुई है।आर्थिक सहायता के फार्म भरने से लेकर जमा करने तक लोगों में होड़ मची हुई है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से रेहड़ी पटरी व अन्य कामगारों के लिए इस कोरोना काल के दौरान आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
बकायदा नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता के फॉर्म जारी किए हैं। नगर क्षेत्र में हर कोई आर्थिक सहायता के फार्म भरने के लिए आतुर है। ऐसे में वार्ड पार्षदों से लेकर नगर निगम में फॉर्म भरने व जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर किसी में अपने अपने स्तर से फार्म भरने व जमा करने की होड़ मची हुई है।


नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि शासन स्तर पर नगर क्षेत्र में रेहड़ी पटरी व अन्य कामगारों को इस कोरोना काल में आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। आर्थिक सहायता के फार्म जमा करने के बाद इसका सर्वे किया जाएगा। सर्वे के बाद ही पात्र लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार के मानकों के आधार पर ही पात्र लोगों को आर्थिक सहायता बांटी जाएगी।