सीएम के जींस वाली बयान पर महिला कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, कहा महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदले मुख्यमंत्री।

ऋषिकेश दिनांक 19 मार्च 2021_
महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी के नेतृत्व में महिलाओं पर अशोभनीय दृष्टि से टिप्पणी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप पुतला दहन किया गया ।
महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी जबान पर लगाम लगानी चाहिये व अपनी नज़रों को प्रदेश में गरीबी बेरोजगारी की ओर लगाना चाहिये ना कि महिलाओं के कपड़ों पर । लेकिन शर्मनाक बात है कि प्रदेश का मुखिया जो अपनी जबान पर लगाम नहीं लगा पाता है वह क्या बेरोज़गारी और अपराधियों पर लगाम कस पायेगा, मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में बैठकर प्रदेश में टूटी सड़कों, बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रों व स्वास्थ्य की लचर व्यवस्थाओं पर अपनी नज़रें डालनी चाहिये ताकि वे इनका समाधान कर सकें। मुख्यमंत्री को इस टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी चाहिए अन्यथा हमें आंदोलन को और उग्र करने को बाध्य होना पड़ेगा ।
लक्ष्मी क्षेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस समय देश में जो विकट स्थितियां हो रही है वह नहीं दिखती बल्कि उन्हें केवल महिलाओं के कपड़े दिखाई देते हैं। उनके घुटने दिखाई देते हैं। महिलाओं के लिये जो उन्होंने अशोभनीय बातें उन्होंने कहीं हम इसकी घोर आलोचना करते हैं ।

पुतला दहन करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, गजेन्द्र विक्रम साही, विजयपाल रावत, राधा देवी, आरती, अंजली, लक्ष्मी क्षेत्री, लक्ष्मी थापा, सीमा थापा, रमा थापा, गौरी थापा, कृष्णा राणा, ममता बिष्ट, लक्ष्मी कुलियाल, लक्ष्मी उनियाल, मीना देवी, अलका, बीना भट्ट,जितेंद्र जोशी, योगी क्षेत्री, आशीष बिष्ट, मनोज बिष्ट, राहुल सैनी, सूरज थापा, बिट्टू शर्मा, वंशु राणा, सोनू रावत, दीपक थापा, उज्वल नकपाल, मनीष चंद, आदित्य व्यास, राकेश सिंह कंडियाल, देवी प्रसाद व्यास, जितेन्द्र त्यागी, हिमांशु जाटव, नीरज कुमार आदि मौजूद थे ।