*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय पोस्टर मॉडल एवं वीडियो क्लिप प्रतियोगिता का आयोजन।*

ऋषिकेश दिनाँक 22 अप्रैल 2021_
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय पोष्टर/ मॉडल एवं विडियो क्लिप प्रतियोगिता का पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ऑनलाइन आयोजन किया गया।
यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेन्द्र डोभाल व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी पी ध्यानी द्वारा वीडियो माध्यम से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 70 छात्र- छात्राओं द्वारा पोष्टर व वीडियो प्रेषित की गई, जिसमे इनको दो वर्गों में में विभाजित किया गया एक पोस्टर व दूसरा वीडियो, दोनों वर्गो में सबसे अच्छे पोस्टर व वीडियो क्लिपिंग को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया।

इस प्रतियोगिता में दिल्ली, श्रीनगर, देहरादून, रामपुर, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा आदि स्थानों प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अनिल कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग व शालिनी कोटियाल, प्रवक्ता व देवेंद्र भट्ट MLT विभाग थे।
कार्यक्रम गूगल मीट पर 3 से 4:30 तक आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत थे।
कार्यक्रम का संचालन MLT विभाग की सफ़िया हसन ने किया, कार्यक्रम के आरम्भ में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो गुलशल कुमार ढींगरा ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया, और पृथ्वी दिवस की महत्ता को बताया उन्होंने बताया कि 2021 की जो थीम रखी गई है हम सब को उसके प्रति कुछ न कुछ करना चाहिए पृथ्वी को पेड़ लगकर हम सन्तुलित कर सकते हैं उन्होंने कहा कि earthday.org india प्रकृति के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है और 8 वर्ष की एक छोटी सी लडक़ी लेसीप्रिया कागुजम युथ क्लाइमेट एक्टिविस्ट फ्रॉम इंडिया कैम्पेन पिछले 2 सालो से चला रही है, जो अभी तक 32 देशो में पर्यावरण बचाने की मुहिम चला रही है।
मुख्य अतिथि प्रो पंकज पंत ने पृथ्वी की मूल संरचना व उत्त्पत्ति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि कही न कही मानव जाति की वजह से प्रकृति का विनाश हो रहा, हम अपने सुख-सुविधा के लिए पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसकारण अनेको आपदा आ रही है।

इसके लिए हम सब को अपना छोटा छोटा योगदान देना होगा जैसे पेड़ प्रौधो का रोपण व जल संरक्षण आदि, प्राचार्य महोदय ने कहा कि उनके इस महाविद्यालय में आने पर ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस मुहीम छेड़ी गई जिसका असर हम सब को जल्दी दिखेगा।
इस प्रतियोगिता के पोस्टर वर्ग में प्रथम स्थान BMLT 1st yr के शीशपाल, द्वितीय स्थान BMLT 2nd yr की हर्षिता जोशी, तृतीय स्थान BA 3 sem के शुभम पयाल को प्राप्त हुआ।
वीडियो क्लिप वर्ग में प्रथम स्थान स्वेता भट्ट, बीएससी 6sem को द्वितीय स्थान तमन्ना असवाल BMLT1st को तृतीय स्थान ज्योति सिंह M Sc वनस्पति विज्ञान, SGRR यूनिवर्सिटी को मिला।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को डाक माध्यम से पुरस्कार प्रेषित किया जाएगा व सभी प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पन्त सभी प्रतिभागियों व सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी ।
इस कार्यक्रम में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की फैकेल्टी शालिनी कोठियाल, सफीया हसन, अर्जुन पालीवाल, देवेंद्र भट्ट,विवेक, पवन, श्रवण, व लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।