झुग्गी झोपड़ी वालों का विस्थापन नही होता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा – जयपाल जाटव

ऋषिकेश/ मिन्हाल हाशिम. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव के नेतृत्व में सोशल  डिस्टेंस के साथ चंद्रभागा नदी किनारे से हटाए गए परिवारों के विस्थापन व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर निगम कर्मचारी द्वारा झुग्गी झोपड़ी वालों से की गई बर्बरता के विरुद्ध मायाकुंड चंद्रभागा में 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उपवास रखा गया ।

धरना स्थल को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव ने कहा कि एक चंद्रभागा नदी में दो कानून एक तरफ एनजीटी लागू दूसरी तरफ कुछ नहीं ऐसा हो सकता कि एक ही चंद्रभागा नदी में दो कानून हो मगर एक और भाजपा के बलशाली नेता के लोग हैं और दूसरी ओर गरीब साथ ही जिस ओर से लोगों को हटाया गया वह जमीन प्राइवेट संस्था श्री भरत मंदिर जी की है ऐसे में कैसे इन गरीबों को नगर निगम ने हटा दिया । जब तक इनका विस्थापन नहीं होगा वह जब तक शासन यह नहीं बताएगा कि एक ही नदी में दो कानून कैसे एक और से हटा दिए गए दूसरी ओर छोड़ दिए गए जब तक शासन यह नहीं बताएगा कि एक ही नदी में दो कानून कैसे वह जब तक हटाए गए झुग्गी झोपड़ी वालों का विस्थापन नही होता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। धरना उपवास प्रदर्शन में पूर्व सपा से सुनील गोस्वामी कुमकुम साहनी अजय साहनी जतिन जाटव सुनैना देवी दुर्गा देवी मंगल सिंह रमेश राजभर रानी देवी सुनैना देवी आदि उपस्थित थे