*पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ आज समापन।*

ऋषिकेश दिनांक 22 मार्च 2021_
पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन सभा की अध्यक्षा डॉ सुषमा गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने शिविर के कुशल समापन पर स्वंयसेवी को बधाई दी एवं उनको इन सात दिवसीय कार्यक्रम के अनुभव को जीवन में शामिल करने का निर्देश दिया। सभा के विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश नौटियाल ने सभी शिविर स्वंयसेवीयों को कम संसाधन में संयोगिता की भावना से कार्य करने के कौशल को बढ़ावा देने के लिए कहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरके भट्ट एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सकुंज राजपूत एवं डॉ किरण जोशी उपस्थित रहे।